इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला 1 मार्च को इंदौर में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (Ks Bharat) ने यह खुलासा किया है कि उस दिन विकेट खेलने लायक नहीं है, जहां हमें अपने डिफेंस पर भरोसा करना है, क्योंकि इस वक्त ऋषभ पंत भी टीम में मौजूद नहीं हैं. ऐसे में विकेट के पीछे वह दमदार खेल दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं.
Ks Bharat ने कही यह बात
इस वक्त चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में केएस भरत (Ks Bharat) ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए तीन पारियां खेली है, जिनमें से 2 पारियों में तो वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने एक मैच विनिंग पारी खेली.
ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि
“मैंने जिस तरह दिल्ली में खेला उसे देखकर मजा आ गया. मैं अपने डिफेंस पर भरोसा करता हूं.”
ALSO READ:उसने मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ और फिर….. Prithvi Shaw का जेल जाना तय, सपना गिल ने लगाए क्रिकेटर पर अब ये बड़े आरोप
मुश्किल परिस्थिति में किया कमाल
आपको बता दें कि केएस भरत (Ks Bharat) ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को जीत दिलाने के लिए तेजी से रन बनाया था और मुश्किल विकेट पर 23 रन नाबाद बनाएं. वो ऐसी परिस्थिति थी जब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे थे, लेकिन केएस भरत (Ks Bharat) ने उस परिस्थिति में भी लंबे- लंबे शॉट खेलने से अपने आप को पीछे नहीं रखा.
उन्होंने इस बारे में चर्चा करते हुए बताया कि
“रोहित ने मुझे बताया कि मैं दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और जब ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गया तब मैं बल्लेबाजी करने के लिए और टीम इंडिया में योगदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार था.”
ALSO READ: गुजरात ने किया अपने नया कप्तान का ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, दिला चुकी वर्ल्ड कप