रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक में दिए गए ‘छतरी’ वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महा अधिवेशन के दौरान की गई खरगे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक के बेलगावी में दिए गये बयान पर आई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ लूटा? हम तो तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने “कंपनी राज” को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे।” खरगे ने सवाल किया, “ये बताइये, अडानी पर जेपीसी कब?”
खरगे पर क्या बोले थे पीएम मोदी
कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा के दौरान आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था, वो सबसे सीनियर नेता हैं। वहां धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य उनको नसीब नहीं हुआ, बल्कि छाता किसी और के लिए लगा था। ये देख कर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।
The post ‘आपके दोस्त ने किसकी छत्रछाया में देश को लूट लिया’? PM मोदी के बयान पर खड़गे का पलटवार first appeared on Common Pick.