भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के लिए शानिवार को इंदौर पहुंच गई। टीम ने इंदौर पहुंचते ही अभ्यास में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम तीसरे मैच में जीत के लिए कोई कमी नहीं छोडऩा चाहती है। टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
फील्डिंग के लिए की प्रैक्टिस
भारतीय टीम ने पिछले दो टेस्ट मैचों में काफी कैच टपकाए है। खासतौर पर स्लिप में जहां पिछले मैच में कई कैच गिरे थे। टीम ने इस कमजोरी को अभी दूर करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में टीम ने अभी से अभ्यास सत्र में फील्डिंग का अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
बीसीसीआई ने सोमवार को टीम का फील्डिंग का अभ्यास करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने बैट से भारतीय खिलाड़ियों को स्लिप कैचिंग की फील्डिंग करा रहे हैं।
Fun times in the field ft. @imVkohli #TeamIndia sharpen their catching skills ahead of the 3rd #INDvAUS Test in Indore. @mastercardindia pic.twitter.com/6VtHfBBbLt
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
जहां स्लिप में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन सहित कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी थोड़ी मस्ती माजक भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
ALSO READ: सौरव गांगुली ने दी ऋषभ पंत के चोट पर अपडेट, बताया दोबारा कब तक भारत के लिए खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
जीत से कटेगा टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट
भारतीय टीम के लिए तीसरा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। इस जीत के बाद टीम इंडिया को किसी भी दूसरी टीम पर फाइनल में पहुंचने के लिए निर्भर नहीं रहना होगा।
इसके अलावा यदि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेगी तो टीम इंडिया टेस्ट में भी नंबर 1 टीम बन जाएगी। इस टीम जीत के साथ विरोधी टीम आस्ट्रेलिया को दूसरे पायदान पर धकेल देगी। जो इस समय नंबर 1 पर बनी हुई है। इसी के साथ भारतीय टीम पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 स्थान पर पहुंच जाएगी।
ALSO READ: रोहित शर्मा को मिला DRS स्पेशलिस्ट, महेंद्र सिंह धोनी की तरह लेता है सटीक डीआरएस