इस समय भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है। इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन भारतीय टीम की जीत से ज्यादा चर्चा पूरे भारत में इस समय केएल राहुल के फॉर्म को लेकर हो रही है। जो इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके कारण उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में बाहर किया जा सकता है।
शुभमन गिल को मिल सकता है मौका
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ जरूर मैदान पर उतर सकती है। यह बदलाव टीम केएल राहुल के रूप में कर सकती है। जहां टीम उनकी जगह शुभमन गिल को मौक दे सकती है। जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था।
वहीं इस समय केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वें पहले 2 टेस्ट के लिए उप-कप्तान थे। खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने उन्हें उप-कप्तान पद से हटा दिया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट की 3 पारियों में 38 रन ही बना सके। नागपुर में भारतीय टीम को एक ही पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला था। केएल राहुल ने मैच में 20 रन बनाए। फिर दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट ले पहली पारी में उन्होंने 17 और दूसरी पारी में सिर्फ एक ही रन बना सके।
ALSO READ:IPL 2023: Jasprit Bumrah के बाहर होते नीता अंबानी ने चली तगड़ी चाल! बुमराह की जगह ले सकता है दूसरा उमरान मलिक
सूर्यकुमार यादव पर भारी पड़े श्रेयस अय्यर
इस सीरीज में एक और खिलाड़ी का बदलाव देखने को मिला है। वो श्रेयस अय्यर जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिला था। हालांकि श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 12 रन बनाए। हालांकि इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में तीसरे टेस्ट में भी उनका खेल तय माना जा रहा है।
वहीं इसके पहले नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था। वो पहली पारी में सिर्फ 8 ही रन बना सके थे। उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया। अब तीसरे टेस्ट में भी श्रेयस अय्यर ही खेलते हुए दिखाई देगें।
ALSO READ: ‘अब जसप्रीत बुमराह के बस की बात नही, बॉबी देओल को दो मौका’, IPL 2023 से बाहर हुए बुमराह तो ट्विटर पर फैंस की मांग