ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। जहां ऑस्ट्रेलिया-भारत से सीरीज में 2-0 से पहले से ही पिछड़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम की मुश्किलें भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल 1 मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे मुकाबले में हेजलवुड, वॉर्नर और एश्टन एगर के के बाहर होने के बाद कप्तान पैट कमिंस मैं भी छुट्टी ली है। जिसकी वजह से अब कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
Read More : IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, इंदौर में ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत
इंदौर मुकाबले से पहले हुए पैट कमिंस टीम से बाहर
दरअसल बता दे कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 1 मार्च से 5 मार्च तक तीसरे टेस्ट मुकाबले को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलना है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस अपनी मां की तबीयत सीरियस होने की वजह से अपने देश वापस लौट गए हैं। बता दे पैट कमिंस की टीम से बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।
इस घातक पेसर का हो सकता है डेब्यू
पहला टेस्ट मैच खेलने वाले स्कॉट ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर में कमिंस की जगह लॉन्स मॉरिस को गेंदबाजी के लिए अजमा सकती है। लॉन्स मॉरिस की ताकत उनकी गति को माना जाता है।
वह नियमित तौर पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शानदार गेंदबाजी करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारत आने से पहले शेफर्ड फील्ड में 5 मैचों में 27 विकेट लेकर के कोहराम मचाया था। बता दें कि साल 2020 के संस्करण में भी उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिए थे। टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया था।
कुछ ऐसी हो सकती है टीम की रणनीति
अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क नहीं खेलते हैं तो मॉरिस का रास्ता साफ हो सकता है। अगर कंगारू टीम स्पेशलिस्ट पेसर के साथ मैदान में उतरती है तो स्टार्क, मॉरिस या बोलैंड के रूप में विकल्प है। वह ग्रीन एक शानदार ऑलराउंडर है। जो मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे पेसर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
हालांकि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे अगर कोई रिप्लेस में नहीं आता है तो पिछले दिनों कैमरून बैनक्राफ्ट की टीम के साथ जोड़ने की खबरें आ रही थी। हालांकि अभी तक किसी भी तरीके की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Read More : भारत से मिली हार पचा नहीं पा रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच, तीसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम को लगाई जमकर फटकार