आज दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कोरबोर्ड पर 156 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 137 रप बना सकी और मैच 19 रन से हार गई.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 157 रन का लक्ष्य
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहतर रही. जहां एक तरफ हिली ने 18 रन बनाया तो दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. मूनी ने 53 गेंदो में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली. इसके बाद गार्डनर ने 29 तो लैंगिग ने 10 रनों की पारी खेली. इन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 156 रन का स्कोर बनाया.
दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शबनीम इस्माइल रही. इस्माइल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. वही दूसरी तरफ मरिजैन कैप ने भी 2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
ALSO READ:अपने जन्मदिन पर फैंस को उर्वशी रौतेला ने दिया हिंट, फैंस ने ऋषभ पंत को छोड़ अब इस खिलाड़ी से जोड़ा नाम, प्राइवेट मैसेज का भी हुआ खुलासा!
दक्षिण अफ्रीका बना सकी 137 रन, टूट गया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
157 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बहुत बेहतर नही रह सकी. सलामी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. लेकिन दूसरी तरफ लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार अर्धशतक जड़ा. लौरा ने 48 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. बीच में च्लोए ट्रायॉन ने जरूर 25 रनों की पारी खेली लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए लक्ष्य के लिए पर्याप्त नही था. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से चार गेंदबाज ने एक-एक सफलताएं प्राप्त की और साथ ही वह बहुत किफायती भी थी.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया को लगातार 3 बार 2018, 2020, 2023 का खिताब जीत लेनिंग पहली कप्तान बन गयी है, वही कप्तान लेनिंग ने रिकी पोंटिंग का सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जितने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ALSO READ:भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने किया शादी का ऐलान, कल होगी शादी, जानिए कौन है दुल्हनियां, खूबसूरती में देती है एक्ट्रेस को मात