बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने 35 या 40 साल के बाद शादी की. पिछले साल ही एक और टीवी एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधी थीं. उन्होंने 38 साल की उम्र में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) से शादी की. जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘नागिन’ फेम करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की.
पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां शादी के बंधन में बंधीं और कई जल्दी ही सात फेरे लेने वाली हैं. टीवी एक्ट्रेसेस की बात करें तो श्रद्धा आर्या, देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और टीवी की फेमस नागिन (Naagin) करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna Husband) ने भी अपना-अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया. करिश्मा तन्ना ने 2022 में ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी की. एक्ट्रेस ने जब वरुण संग शादी की उनकी उम्र 38 साल थी, ऐसे में अभिनेत्री ने देरी से शादी के अपने फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.
करिश्मा तन्ना अब 39 साल की हो गई हैं और पति के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलती है
करिश्मा कहती हैं कि हम अप्स एंड डाउंस को ज्यादा अच्छे से हैंडल करते हैं. वरुण और मेरे बीच कोई प्रॉब्लम होती है तो हमे पता होता है कि उसे कैसे हैंडल करना है.
करिश्मा कहती हैं- वरुण बहुत सपोर्टिव हैं. मैं कभी ये नहीं सोचती कि मेरे इंटीमेंट सीन करने से वरुण क्या सोचेंगे, लेकिन मैंने हमेशा ही एक लाइन ड्रॉ की है.
करिश्मा और वरुण की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां से दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
दोनों मनीष मल्होत्रा की न्यू ईयर पार्टी में मिले थे, जहां से इनकी भी नई जिंदगी की शुरुआत हो गई
The post 39 साल की एक्ट्रेस… क्या देर से शादी करने का है पछतावा? रोमांटिक सीन पर पति के रिएक्शन का किया खुलासा appeared first on Common Pick