भारतीय टीम को एक बार फिर तीनों फॉर्मेट में नम्बर वन टीम बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के फिटनेस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है. रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत ने एक बार फिर से बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमाया है. इस जीत के बाद सभी दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के कप्तानी की तारीफ कर रहे तो दूसरे तरफ महान खिलाड़ी कपिल देव ने रोहित शर्मा पर एक हैरान कर देने वाला बयान दे दिया है.
कपिल देव ने रोहित शर्मा को बताया अनफिट
कपिल देव ने एबीपी न्यूज के साक्षात्कार में बोलते हुए कहा है कि,
‘वह एक महान बल्लेबाज है, लेकिन जब आप उसकी फिटनेस के बारे में बात करते हैं, तो वह थोड़ा अधिक वजन वाला दिखता है, कम से कम टीवी पर. हां, जब आप किसी को टीवी पर देखते हैं और फिर वास्तविक जीवन में यह अलग हो सकता है. लेकिन मैं जो कुछ भी देखता हूं, रोहित एक महान खिलाड़ी और एक महान कप्तान हैं, लेकिन उन्हें फिट होने की जरूरत है. विराट को देखिए, जब भी आप उन्हें देखते हैं तो कहते हैं, यह होती है फिटनेस’
रोहित शर्मा पर सवाल क्यों?
ऐसा नही है कि रोहित शर्मा के फिटनेस पर पहली बार सवाल उठा है इससे पहले भी कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह बात बोल चुके हैं कि रोहित शर्मा वजह बाकि खिलाडियों से थोड़ा ज्यादा है. अब ऐसे में समझने वाली बात यह है कि क्या फिटनेस किसी खिलाड़ी को और बेहतर प्रदर्शन करवा सकती है.
क्या रोहित शर्मा अपनी फिटनेस के वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं, तो जवाब है नही. क्योंकि फिटनेस से फील्डिंग बेहतर हो सकती है, क्लास नही.
ALSO READ:“सबसे पहले इन दोनों को टीम से बाहर निकालो” एक और सेमीफाइनल हारने के बाद BCCI पर भड़के फैंस, इन 2 खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार
कैसा है रोहित का अब तक का कैरियर
रोहित शर्मा के कैरियर पर उनके वजह का कभी प्रभाव नही पड़ा. रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. वही भारत के लिए उन्होंने हुए उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट मे 9 हजार से ज्यादा तो टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
ALSO READ: “विराट अड़ गया था कि वो मुझे प्लेइंग इलेवन में चाहिए” दिनेश कार्तिक ने खोला राज 2020 में इस खिलाड़ी के लिए BCCI से भीड़ गये थे विराट कोहली