दक्षिण अफ्रीका में चल रहे हैं महिला टी20 विश्व कप में गुरूवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जहां आस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम में फाइनल में पहुंच गई। वही भारत की विश्व कप के सेमीफाइनल में तीसरी हार है। इसके पहले भारत साल 2018 और 2009 में भी सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो चुकी है।
आस्ट्रेलिया ने बनाए थे 172 रन बनाए
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओपनर एलिसा हीली ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मुकाबले में अपनी दस्तक दी। एलिसा ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। एलिसा 25 रन बनाकर आउट हुई। जबकि बेथ मूनी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 54 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
आस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवर में तूफानी बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मेग लेनिंग 31 गेदों पर 49 रन बनाकर अंत नाबाद रही। जबकि एश्ले गार्डनर ने विस्फोटक अंदाज में 18 गेदों पर 31 रन की पारी खेली।जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। भारत की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ALSO READ: “ये दुर्भाग्य की बात है कि मै….” सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद को ही माना हार का जिम्मेदार, बोल गईं ये बड़ी बात
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने संभाला
जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट 28 रनों के अंदर गंवा दिए। जिसमें टीम की ओर से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना भी आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला। जेमिमा ने तूफानी अंदाज में 24 गेंदों पर 43 रन बनाए। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अंत में दीप्ती शर्मा ने लडाई की लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सकी। टीम को अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी और यह मैच 5 रन से हार गई। भारतीय टीम इस हार के बाद टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है।
ALSO READ:भारत ने तोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, कप्तान हरमनप्रीत कौर की ये एक छोटी सी गलती पड़ी भारी, टीम इंडिया विश्व कप से हुई बाहर
We are chokers tbh. #WomensT20WorldCup This Indian team needs good physical training. They play like they are 40 years old. #SmritiMandhana you are my favourite but that doesn’t change the fact that you are a BIG CHOKER… We could have won. #HarmanpreetKaur that runout
— Cinematic Launda (@CinematicLaunda) February 23, 2023
Real queen is harmanpreet Kaur sack this choker pic.twitter.com/QB8Gi6a8aT
— MS Dhoni (@legendDhoni07) February 23, 2023
Ellyse perry >> Whole indW team#INDWvsAUSW pic.twitter.com/dieLuLSMsA
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) February 23, 2023
Mens team with the amount of money and infrastructure, it’s embarrassing that you are comparing them with these bunch of chokers. Entire men’s team are chokers and there is no denying the fact. Remember this is for entire team not Just for Kohli.
— Ankit (@cricholic90) February 23, 2023
A tough loss for @BCCIWomen against Australia in the #ICCWomensT20WorldCup, but we couldn’t be prouder of our girls for their spirit on the field. The team gave it their all & showed that they are true warriors. We stand with you, Women in Blue! #INDWvsAUSW
— Jay Shah (@JayShah) February 23, 2023
Smriti Mandhana and Deepti Sharma should be the ones taking most the blame for the loss. #CricketTwitter #INDWvAUSW #T20WorldCup #T20WorldCup2023 #T20WomensWorldCup #SmritiMandhana #DeeptiSharma
— Aayush Mahajan (@CricGlance) February 23, 2023