कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को एक साल हो चुका है. ऐसे में बीते दिनों यह अफवाहें जोरों पर थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में एक्ट्रेस के कई फोटोज वायरल भी हुए थे. अब कैटरीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी शेयर की है. कैटरीना ने साथ में एक खुशी से झूमते हुए एक फोटो भी शेयर किया है.
कैटरीना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया था. इससे पहले कि आप आगे सोच लें, बता दें कि कैटरीना की यह खुशी उनके फॉलोअर्स बढ़ने की है. कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 70.1 मिलियन फॉलोअर्स (70 Million Followers) हो गए हैं. ऐसे में कैटरीना ने खुशी में अपना एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे हाथ से 7 बनाती दिख रही हैं. इस फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा, ‘लुकिंग एट यू…70 मिलियन #instafamily’.
लोग देने लगे बधाईयां: कैटरीना की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी है. फैंस उनके नए फोटोज का इंतजार करते रहते हैं. अपनी इस सोशल फैमिली के लिए कैटरीना भी अक्सर नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कैटरीना ने जैसे ही 70 मिलियन की खुशी जाहिर की सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
बधाई देने के साथ ही किसी ने कैटरीना को ‘स्वीट’ कहा तो किसी ने उन्हें ‘क्यूट’.कैटरीना कैफ ने ली फैन के साथ सेल्फी; पति विक्की कौशल ने बिगाड़ दिया मूड! होने लगी सोशल मीडिया पर चर्चा
बता दें कि बीते कई समय से कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ रही थीं. फिलहाल जल्द ही फिल्म ‘क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी. ‘क्रिसमस’ में वे विजय सेतुपति और ‘टाइगर 3’ में वे सलमान खान के साथ दिखेंगी.
The post विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने फोटो शेयर किया प्रेग्नेंट की अपवाहों का जवाब , Photos हो रही वायरल appeared first on Common Pick