दिल्ली के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जहां 263 रन बनाए हैं, तो वहीं टीम इंडिया ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाएं हैं। दूसरी पारी के लिए कंगारू टीम ने 1 विकेट के नुक्सान पर 62 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जहां अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन वह अंपायर के अजीबोगरीब फैसले का शिकार हो गए। विराट को आउट होता देख फैंस ने अंपायर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
विराट कोहली ने खेली जुझारू पारी
भारतीय टीम की दूसरी पारी में विकेट गिरने का सिलसिला एक के बाद एक जारी रहा, लेकिन रविंद्र जडेजा विराट कोहली के बीच 15 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली।
यहां जडेजा ने 26 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया, तो वहीं विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन वह महज 44 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान 4 चौके भी जड़े।
कोहली के विकेट ने बटोरीं सुर्खियां
पवेलियन लौटने के बाद कोहली ड्रेसिंग रूम में जहां कहां पर गुस्से में नजर आए तो कोच राहुल द्रविड़ भी नाखुश दिखाई दिए। विराट कोहली गुस्से में आग बबूला हो गए, उनके विकेट पर सवाल भी उठने लगे।
दरअसल पहले विराट कोहली का बल्ला लगाया फिर पेड पर लगी साफ तौर से नजर तो नहीं आया और एंपायर ने कोहली को आउट दे दिया।
विराट कोहली ने देख लिया थर्ड अंपायर ने अपनी पूरी तकनीक का इस्तेमाल किया मगर फिर भी आउट होने का कोई भी पुख्ता सबूत नजर नहीं आया, जिसको देख फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं।
Read More : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौर का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किस समय खेले जायेंगे सभी मैच
Nitin Menon #INDvsAUS pic.twitter.com/WnWxf3W49Y
— Surbhi (@Vegetarianmee) February 18, 2023
Read More : IND vs AUS: अंतिम वनडे इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन का कटेगा पत्ता
Virat Kohli : Ben stokessss, Nitin Menon pic.twitter.com/lFePSB4Xwa
— Akshat (@AkshatOM10) February 18, 2023
1 like = 1 slap for Nitin Menon pic.twitter.com/76HGCUdfCX
— B` (@Bishh04) February 18, 2023
There was a big conspiracy on the ground to defeat India, field umpire Nitin Menon was playing the role of the 12th player of the Aus team. Indian fans were surprised by this decision of Menon. Menon’s decision was not overturned by the third umpire Richard Illingworth of England pic.twitter.com/pT29cPNfux
— Tarun Singh Verma (@TarunSinghVerm1) February 18, 2023
Nitin Menon is officially the worst umpire in world cricket. It was not at all Virat Kohli’s fault today. pic.twitter.com/hWPgwwUU6N
— leishaa (@katyxkohli17) February 18, 2023