भारत को टी-20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल का बेस्ट कप्तान नही मानते हैं. वीरेंद्र सहवाग के अनुसार आईपीएल का बेस्ट कप्तान रोहित शर्मा होने चाहिए. वहीं सहवाग के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह का कुछ मानना कुछ और ही है.
हरभजन सिंह ने कहा कि मैं आईपीएल का बेस्ट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को ही मानता हूं. आईए इस लेख में दोनों के तर्क समझने की कोशिश करते हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को माना बेस्ट कैप्टन
वीरेंद्र सहवाग ने कार्यक्रम के दौरान कहा,
‘नंबर्स सबकुछ बयां कर देते हैं. देखिये एमएस धोनी को भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव था और फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने. वहीं, रोहित शर्मा का कप्तानी का पहला अनुभव मुंबई इंडियंस के साथ था और वहीं से उनकी सफलता का सफर शुरू हुआ. इसलिए वह (रोहित) श्रेय दिए जाने के ज्यादा हकदार हैं. ऐसा सौरव गांगुली की तरह ही है, वह भारतीय टीम के कप्तान बने और उन्होंने नई और अलग चीजें आजमाईं. उनकी कप्तानी में भारत नंबर-1 वनडे टीम बना. इसलिये मेरी पसंद रोहित शर्मा हैं.’
ALSO READ: रविन्द्र जडेजा पिछले 2 टेस्ट से दोहरा रहे हैं एक ही गलती, नहीं सुधरे तो भारतीय टीम को हो सकता है बड़ा नुकसान
हरभजन सिंह ने धोनी को चुना
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने हालांकि धोनी को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया. हरभजन ने कहा,
‘मैं अपना वोट धोनी को दूंगा क्योंकि पहले ही साल से वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले. उन्होंने फ्रेंचाइजी को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा की. जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई, वह अद्भुत है. अन्य कप्तानों ने भी अच्छा किया है और टूर्नामेंट जीते हैं लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर मेरा वोट धोनी को जाएगा. मैं दोनों टीमों के लिए खेला हूं. मेरा दिल अब भी मुंबई इंडियंस के लिए धड़कता है, क्योंकि इसके लिये 10 साल तक खेला लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में बिताए दो साल से मैं काफी कुछ सीखा.’
ALSO READ:“मुझे क्यों मारा उसे मार न” लाइव मैच में नाथन लायन से भीड़ गये विराट कोहली, जानिए क्या था पूरा मामला