क्रिकेट में फैंस स्टेडियम गेंद और बल्ले की लडाई देखने जाते हैं। हर बार मैदान पर फैंस का मनोरंजन गेंद और खेल से होता है। लेकिन कई बार मैदान पर गेंद और बल्ले से खेल रहे खिलाड़ी भी उनका मनोरंजन किसी और अंदाज में भी करते हैं। कुछ ऐसा ही मोमेंट दिल्ली में चल रह रहे टेस्ट मैच में देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अश्विन ने मोड़े शमी के कान
Naughty #Ashwin pulling Shami ears…#INDvAUS #AUSvIND pic.twitter.com/CKpOkj4uP1
— BishnuM (@BishnuM12851267) February 17, 2023
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संघर्ष कराया। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी ही तेजी से अपने विकेट गंवाए। टीम ने अपने 9 विकेट भी जल्दी गंवा दिए।
इसके बाद मैच में रोचक मोमेंट देखने को मिला। जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट गिराने की प्लानिंग कर रहे थे तभी रविचंद्रन अश्विन आए और उन्होंने मोहम्मद शमी की कान पकड़ कर ऐंठ दी।
पहले तो शमी चौंके लेकिन मुड़कर देखा तो पीछे अश्विन मुस्कुरा रहे थे ये देख शमी भी हंसने लगे। इसके बाद अंतिम विकेट भी गिर गया और सभी ने मिलकर फिर विकेट का जश्न मनाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैंस इस वीडियो को देख अक्सर गंभीर दिखने वाले अश्विन के शरारती नेचर के मजे ले रहे हैं। कई लोग इस पर कई मीम्स भी बना रहे हैं।
ALSO READ:REPORTS: चेतन शर्मा की जगह ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता
मोहम्मद शमी ने झटके 4 विकेट
अगर मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट हासिल किए जबकि आर आश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।
इसके बाद भारत की ओर से के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक 21 रन पर पहुंच दिया। राहुल 4 रन बनाकर नाबाद है जबकि रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद है।
ALSO READ: डेविड वार्नर ने किया मोहम्मद सिराज को घायल तो मियां भाई ने डाली ऐसी खतरनाक गेंद, बल्लेबाजी करने से भागने लगा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर