आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226 रन पर 6 विकेट था.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकॉम्ब सूझबूझ से बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच के दौरान भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल ने एक हैरतअंगेज कैच लेकर अपने फाॅर्म वापसी का सकेंत दे दिया है.
उस्मान ख्वाजा का लिया कैच
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत पहले टेस्ट के मुक़ाबले बढिया रही. लेकिन फिर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरे छोर पर आए उस्मान ख्वाजा ने बड़ी सहजता के स्पिन और तेज गेंदबाजी खेली और शानदार अर्धशतक जमा दिया.
जब उस्मान ख्वाजा 81 रन बनाकर खेल रहे थे तब रविन्द्र जडेजा के एक गेंद पर वह स्वीप लगाने के प्रयास में शाॅट को संभाल न सके और केएल राहुल को कैच दे बैठे. केएल
राहुल प्वाइंट की ओर हवा दायीं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका लिया. कैच के बाद विराट कोहली ने राहुल को इस शानदार कैच के लिए गले लगा लिया.
यहां देंखे वीडियो
What a catch by KL Rahul, outstanding stuff KL.#INDvsAUS pic.twitter.com/qcBSH1fzoR
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) February 17, 2023
ALSO READ: जब बल्ला चलाना भूल गए एबी डिविलियर्स, 50 ओवर में बनाए थे सिर्फ 43 रन
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत साधारण रही. वॉर्नर 15, मार्नस लाबुशेन 18 और स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है. दूसर तरफ से मैथ्यू कुह्नमैन भी 6 रन बनाकर खेल रहे है. भारत के तरफ से मोहम्मद शामी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा 3-3 विकेट लिए.
आप से बता दे कि बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में भारत 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हरा दिया था. अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.
ALSO READ:मोहम्मद सिराज की खतरनाक बाउंसर गेंद से डरे डेविड वार्नर, दोबारा खेलने की नहीं हुई हिम्मत, विराट कोहली ने लिया मजा, देखें वीडियो