भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का दूसरा मैच कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भले ही भारतीय टीम पहला टेस्ट जीत गई हो लेकिन ऐसा नही था कि पहले टेस्ट में सब कुछ सही ही हुआ था. ऐसे में पहले टेस्ट से निकले कुछ नकारात्मक बिंदुओं पर भारतीय टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट के लिए टीम सिलेक्ट करेगी.
किन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा का आना पहले से ही तय है लेकिन मामला दूसरे छोर के बल्लेबाज पर फंसा है. केएल राहुल के लगातार प्लाॅफ होने के वजह से दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. तीन नम्बर पर चेतेश्वर पुजारा आएंगे जिनका यह 100 वां टेस्ट मैच होने वाला है. चार नम्बर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते नजर आएंगे.
पांचवें नंबर पर सुर्यकुमार यादव के जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलता दिख रहा है, क्योंकि ताजा रिपोर्ट्स में वह फिट घोषित किए गए हैं. छठवें नम्बर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका मिलेगा. पहले टेस्ट में बल्ले से भरत बेहतर प्रदर्शन नही कर पाए थे ऐसे में उन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ALSO READ:“मुझे इससे नफरत है”, अपने नाम के साथ यह शब्द नहीं सुनना चाहते हैं रवींद्र जडेजा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार को लगाई लताड़
किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
गेंदबाज से पहले अगर हम हरफ़नमौला खिलाड़ियों की बात करे तो आलराउंडर की भूमिका अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा निभाते हुए नजर आएंगे. बतौर स्पिनर रवि अश्विन गेंदबाजी यूनिट को लीड करते दिखेंगे. तेज गेंदबाजो के रूप में मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज को मौका मिलता दिख रहा है.
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ALSO READ: सेल्फी लेने से मना करने पर Prithvi Shaw की गाड़ी पर हुआ हमला, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने दोस्तों के साथ की मारपीट