भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए दिल्ली पहुंच गई है। जहां सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल यानि शुक्रवार से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी। ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बनी रही।
टीम इसके लिए दूसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलावों के साथ भी उतर सकती है। आईये जानते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।
1.वॉर्नर-ख्वाजा करेंगे ओपनिंग
पहले टेस्ट मैच में भले ही डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पायी हो लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भी यही जोड़ी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएगी। टीम के यह दोनों कभी भारतीय गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उडा देगें। टीम उम्मीद करेगी इस मैच में वें शानदार प्रदर्शन करें।
2.मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जहां टीम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी तो खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन टीम में इस मैच में पीटर हैड्सकाॅम्ब और मैट रैनशाॅ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
टीम इस मैच में हैड्सकाॅम्ब की जगह ट्रेविस हेड जबकि मैट रैनशाॅ की जगह कैमरून ग्रीन को खेलने का मौका देगी। जो टीम को मजबूती प्रदान करेगें।
ALSO READ: राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कंफर्म दूसरे टेस्ट में खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले मैच में किया गया था बाहर
3.स्टार्क की हो सकती है वापसी
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हो संभव हो सकती है। वें टीम में स्काॅट बौलेड की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
उनके अलावा टीम में वही पैट कमिंस और स्पिनर के तौर पर टाॅड मोरफी और नाथन लियोन खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन , एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क
ALSO READ: दूसरे टेस्ट मैच के पहले आखिरी पल में Team India को बदलना पड़ा होटल, विराट कोहली ने भी बदला ठिकाना, जानिए वजह