भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ है. इस ऑपरेशन से कुछ हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं, जिसको सुनकर यह विश्वास नही हो रहा है कि बीसीसीआई इस कदर किसी खिलाड़ी के खिलाफ हो सकती है. आइए इस स्टिंग से जुड़ी कुछ मुख्य बाते बताते हैं, जिसे पढ़कर आप भी बीसीसीआई का असली चेहरा समझ सकेंगे.
जसप्रीत बुमराह लेते हैं नकली फिटनेस इंजेक्शन
चेतन शर्मा ने कहा कि
‘मैं पेनकिलर के बारे में नहीं इंजेक्शन के बारे में बात कर रहा हूं. अगर वे पेनकिलर लेते हैं तो वह डोपिंग में आ जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि डोपिंग रोधी में कौन से इंजेक्शन आते हैं. जसप्रीत बुमराह झुकने में असमर्थ थे, क्योंकि उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी, इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी हैं जो निजी तौर पर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि वे खेलने के लिए फिट हैं.’
यहां देंखे वीडियो
Zee News पर बड़ा खुलासा LIVE: क्या टीम इंडिया में फिटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन वाला खेल खेला जा रहा है?#GameOver @preetiddahiya @DChaurasia2312 pic.twitter.com/0nR7RAm54D
— Zee News (@ZeeNews) February 14, 2023
विराट कोहली को लगता था कि सौरव गांगुली की वजह से उनकी कप्तानी गई
विराट कोहली को लगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी है. चयन समिति की वीडियो कांफ्रेंस में 9 लोग थे, सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि
‘इस बारे में एक बार सोच लो’. मुझे लगता है कि विराट कोहली ने इस बात को नहीं सुना. वहां 9 अन्य लोग थे, जिनमें मैं और अन्य सभी चयनकर्ता, बीसीसीआई अधिकारी शामिल थे. कोहली ने शायद उन्हें नहीं सुना होगा.’
ALSO READ: WPL 2023 Schedule: 4 मार्च को गुजरात जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मैच, देखें महिला आईपीएल का पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने विराट कोहली की खराब फॉर्म का उठाया फायदा
चेतन शर्मा ने कहा,
‘हम एक कप्तान के रूप में रोहित का पक्ष नहीं ले रहे थे, हम सिर्फ विराट कोहली के खिलाफ थे. बीसीसीआई ने विराट की खराब फॉर्म का फायदा उठाया और उन्हें कप्तानी से हटा दिया. उन्हें देश के नंबर एक बल्लेबाज के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था. सच्चाई ये थी कि बात हो रही थी और विराट कोहली ने ही उसे नहीं सुना. कमरे में 8/9 लोग बैठे थे और बात हो रही थी. सौरव गांगुली ने कहा था. विराट झूठ बोल रहे थे. लेकिन विराट ने झूठ क्यों बोला, ये आज तक कोई नहीं जानता. यह उनका निजी मामला है.’
ALSO READ: चेतन शर्मा का हुआ स्टिंग ऑपरेशन, कैमरे पर कबूली सारी सच्चाई, देखें पूरी VIDEO