सोमवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे महिला आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर की चांदी चांदी जारी है। ऑक्शन में दीप्ती शर्मा सहित दुनियाभर की दिग्गज आलराउंडर पर टीमें जमकर पैसा बरसा रही हैं।
इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया की ताहिलिया मैक्ग्राथ का भी नाम जुड़ गया है। जहां ऑक्शन में यूपी वारियर्स की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर मैक्ग्राथ को अपनी टीम के साथ जोड़ा।
40 लाख रूपये था बेस प्राइस
ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ आलराउंडर मैक्ग्राथ का बेस प्राइस 40 लाख रूपये था। उनके आलराउंडर क्षमताओं को देखते हुए कई टीमें ऑक्शन में उन पर दांव लगा रही थीं। सभी टीमें चाहती थीं कि ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज आलराउंडर उनके साथ जुड़े और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन अंत में यूपी वारियर्स ने बाजी मार ली और 1.40 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।
मैक्ग्राथ के पहले यूपी की टीम ने भारत की दीप्ती शर्मा को खरीदा था। इन दोनों के टीम के साथ जुड़ने से अब टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई बढ़ती जा रही है। टीम को और मजबूत करने के लिए कुछ और खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा।
ALSO READ:WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के लिए लड़ पड़ी मुंबई की नीता अंबानी और RCB, अंत में गुजरात ने इतने करोड़ में बनाया अपनी टीम का हिस्सा
आईसीसी पुरस्कार से किया गया था सम्मानित
ताहिला ऑस्ट्रेलिया के लिए टाॅप ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं। उनकी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टीम को काफी मैच जिताए हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 557 रन बनाए हैं। ताहिला अपनी बल्लेबाजी में 140 के ज्यादा से स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं।
ताहिला वर्तमान में आईसीसी की महिला टी20आई रैंकिंग में शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिसंबर में भारत के दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने डीवाई पाटिल स्टेडियम में नाबाद 70 और 40 रन बनाए थे। उन्हें इस प्रदर्शन का लाभ अब आगामी टूर्नामेंट में भी मिलेगा।
ALSO READ: RCB ने महिला टीम की जसप्रीत बुमराह मानी जाने वाली रेणुका सिंह ठाकुर पर लगाई रिकॉर्ड बोली, इतने करोड़ में बनाया टीम का हिस्सा