भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.
आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली हैं. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का खूब बोलबाला दिख रहा है.
सोफी एक्सलटन को मिले इतने करोड़
सोफी एक्सलटन को 1.80 करोड़ रूपये में उत्तर प्रदेश वारियर्स ने अपने टीम में शामिल किया. शुरू में जब ऑक्शन टेबल पर सोफी का नाम आया तब गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स इस बायें हाथ के स्पिनर को अपने टीम में शामिल करना चाहते थे. लेकिन चूंकि उत्तर प्रदेश वारियर्स को एक स्पिनर की जरूरत थी तो उन्होंने 1.80 करोड़ में उनको खरीदा.
ALSO READ: WPL 2023: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी ने महिला आईपीएल नीलामी में मचाया धमाल, RCB ने खरीदने के लिए लुटा दिया पर्स
ऐसा है सोफी का कैरियर
सोफी एक्सलटन इंग्लैंड की अहम खिलाड़ी है. वह बायें हाथ ही स्पिनर हैं. एक्सलटन ने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15.93 की औसत के साथ 89 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी 5.90 की रही है. इस फॉर्मेट में उन्होंने इंग्लैंड के लिए लगभग हर 17 गेंदों में विकेट लिया है.
WBBL में खेले 15 मैचों में वह 20 विकेट चटका चुकी हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 6.3 की रही है. द हंड्रेड में उन्होंने 2021 में पांच और 2022 में आठ विकेट लिए थे.
ALSO READ: न्यूजीलैंड की आलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन को मिला खरीददार RCB ने इतने करोड़ खर्च कर बनाया अपनी टीम का हिस्सा