इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में एक के बाद एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं इसके साथ ही प्लेऑफ की रेस भी शुरू हो चुकी हैं। जहां सभी टीमें अपने दमदार खेल के दम पर मुकाबले को जीतने की कोशिश कर रही हैं। तो वही कुछ टीमों को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है। हालांकि किसी भी टीम की जीत और हर से प्वाइंट्स टेबल का समीकरण भी पूरी तरह से बदल जाता है। तो वही आज हम आपको IPL 2025 की ऐसी पांच टीमों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना बड़ा दावा ठोक दिया है।
IPL 2025 पॉइंट टेबल में प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे पंजाब की टीम
पंजाब किंग्स जो अभी तक प्वाइंट्स टेबल के समीकरण पर तीसरे पायदान में मौजूद थी तो वही आरसीबी से हारने के बाद नेट रन रेट के आधार पर यह टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु की टीम जो अभी तक पहले पायदान पर बनी हुई थी। वह गुजरात से हारने के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है। पंजाब ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम के चार अंक के साथ 1.485 रन रेट मौजूद हैं।
दूसरे नंबर पर पहुंची यह टीम
आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करें तो दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। दिल्ली ने अभी तक दो मुकाबला को खेल कर दोनों ही मुकाबले में जीत के साथ दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। वही दिल्ली का रन रेट 1.32 है। तीसरे नंबर पर दो जीत और एक हार के साथ आरसीबी की टीम ने अपनी जगह बनाई है। टीम का रन रेट +1.149 है।
नंबर चार और पांच पर मौजूद है ये टीमें
शुभ्मन गिल की गुजरात आरसीबी की जीत के साथ नंबर चार पर बनी हुई है। जीटी ने अभी तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं जिसके साथ ही जीटी का रन रेट
+0.807 मौजूद है। वही नंबर पांच पर मुंबई की टीम मौजूद है। जिसने अभी तक तीन मुकाबले खेलते हुए दो मुकाबले में हार का सामना किया है और एक ही मुकाबले में टीम को अभी तक जीत हासिल हुई है। मुंबई की टीम करंट डेट 0.309 है।
ALSO READ:आईपीएल के बीच राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग से छिनी कप्तानी, महज 3 मैच के बाद दिया झटका, अब यह खिलाड़ी होगा कप्तान