CSK, IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अभी तक आईपीएल (IPL) में तीन मुकाबले खेले हैं। जीत के साथ अपना खाता खोलने वाली सीएसके (CSK) की टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में सीएसके (CSK) की टीम आगामी मुकाबले से पहले अपने खेमे के अंदर कुछ फेरबदल करने के बारे में सोच रही है। जिसके चलते उन्होंने 17 साल के एक खिलाड़ी को ट्रायल पर भी बुलाया है।
CSK के अंदर हो सकता है फेरबदल
लगातार दो मुकाबले हारने के बाद अपनी टीम के अंदर कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते उन्होंने मुंबई के लिए खेलने वाले 17 साल के युवा खिलाड़ी आयुष को चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में ट्रायल पर बुलाया है।
हालांकि आयुष अभी टीम का हिस्सा नहीं बन सकते। क्योंकि सीएसके उन्हें तभी अपनी टीम में शामिल कर सकती है। जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो सकता है।
CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया है कि आयुष एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने सीएसके के ज्यादातर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के दम पर प्रभावित किया है। उन्होंने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि
“हमने सिर्फ आयुष को ट्रायल के लिए बुलाया है, क्योंकि उन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट को काफी प्रभावित किया। अभी तो कोई ऐसी जरूरत नहीं है। लेकिन जब हमें जरूरत होगी। तब हम फैसला जरूर लेंगे । यह केवल सिर्फ एक ट्रायल है।”
आयुष म्हात्रे का क्रिकेट करियर
मुंबई के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले 17 साल के आयुष ने 2024-25 में विजय हजारे ट्रॉफी में 65.42 की औसत के साथ 458 रन बनाए थे। इतना ही आयुष इन सात मुकाबले में दो शतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
हालांकि दौरान उन्होंने 150 रनों से भी अधिक रनों की पारी खेली थी। रणजी खेलते हुए उन्होंने आठ मैचों में 441 रन बनाए हैं। वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ खेली गई 176 रनों की पारी भी इसमें शामिल है।
ALSO READ: लालची हुए यशस्वी जायसवाल, बताया बंद कमरे में गोवा ने क्या दिया ऑफर जिसे मना नही कर पाए और मुंबई छोड़ने का किया फैसला