बीती रात बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम गुजरात (RCB vs GT) के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में जीटी ने बेहतरीन तरीके से खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत को अपने खाते में डाला तो वहीं आरसीबी (RCB) को इस सीजन में पहली हार का मुंह देखना पड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुक् पर 170 रन का लक्ष्य जीटी को दिया, जिसको जीटी के बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम और महज 2 विकेट खोकर ही जीत लिया था।
RCB के गेंदबाजों पर भारी पड़ा ये बल्लेबाज
They came to Bengaluru with a motive
And they leave with 2⃣ points @gujarat_titans complete a comprehensive 8⃣-wicket victory
Scorecard https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/czVroSNEml
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
जीटी की जीत में टीम के खिलाड़ी जोस बटलर ने अपनी अहम भूमिका निभाई। जब जीटी ने 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। तब बटलर मैदान पर आए। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी के पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 31 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए उन्होंने आईपीएल में अपना 21 वां अर्धशतक बना डाला।
बटलर ने आरसीबी की गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद भी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब नहीं मिला।
इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
He brought fire
He brought aggression
Mohd. Siraj is adjudged the Player of the Match for his hot-style spell
Scorecard https://t.co/teSEWkXnMj #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/0qiuvvo4Gs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
आरसीबी (RCB) के खिलाफ नाबाद 73 रनों की पारी खेलने वाले बटलर को पछाड़ आगे निकले मोहम्मद सिराज ने इस ख़िताब को अपने नाम किया। दरअसल मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम के पूरे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने का काम किया।
इतना ही नहीं सिराज ने इस मुकाबले में 4 ओवर डालते हुए 19 रन के नुकसान पर 3 विकेट चटकाएं। जिसके चलते उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी: मोहम्मद सिराज
बीती रात प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बात तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि,
“मैं 7 साल से आरसीबी में था, मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और मैं भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। मैं रोनाल्डो का प्रशंसक हूं और इसलिए जश्न मनाता हूं। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटंस ने चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि अपनी गेंदबाजी का आनंद लो और इशांत भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।”
ALSO READ: लगातार दो हार के बाद CSK ने 17 साल के इस खिलाड़ी की टीम में कराई एंट्री, रणजी में पृथ्वी शॉ के बल्ले से ठोका था शतक