Suryakumar Yadav: काफी लंबे समय से देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीत हासिल की. इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा.
इससे पहले सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हराने का काम किया है. बतौर कप्तान हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है.
Suryakumar Yadav: ये खिलाड़ी छीनेगा सूर्यकुमार से कप्तानी
एक खिलाड़ी के रूप में सूर्यकुमार यादव ने टीम में जितना ज्यादा योगदान दिया है, उससे कहीं ज्यादा योगदान उनका एक कप्तान के रूप में है. उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत टी-20 फॉर्मेट में 77.27 प्रतिशत रहा. इसके बावजूद भी यह माना जा रहा है की सूर्यकुमार के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने के बाद हार्दिक पांड्या के हाथों फिर से टी-20 की कमान मैनेजमेंट सौप सकती है.
आपको बता दे कि सूर्यकुमार से पहले हार्दिक पांड्या ही लंबे समय तक इस फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे थे. भले ही सूर्या की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया जीत गई हो लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. अक्टूबर 2024 के बाद से ही वह किसी भी मुकाबले में 50 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं जो यह दर्शा रहा है कि वह रन बनाने में कितना ज्यादा संघर्ष करते हैं.
हार्दिक पांड्या को है कप्तानी का अनुभव
अगर बात अनुभव की करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से ज्यादा हार्दिक पांड्या को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करने का अनुभव है, क्योंकि वह आईपीएल में भी पहले गुजरात टाइटंस और अब मुंबई इंडियंस के कप्तान है. मैनेजमेंट का यह भी मानना है की कप्तानी के बोझ तले सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिनका कैरियर बचाने के लिए भारतीय चयनकर्ता दोबारा से हार्दिक पांड्या को टी-20 की कमान सौप सकते है जिन्हें भली भांती पता है कि उन्हे इस भूमिका को किस तरह निभाना है.
ALSO READ:IND vs ENG, STATS: पहले मैच में जीत के साथ बने 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, जडेजा ने रचा इतिहास, अय्यर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी