IND vs SL: 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैंचो की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है जिसके बाद भारत को एक दिवसीय सीरीज में श्रीलंका (IND vs SL) का सामना करना है. भारत के फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक देखा जाए तो श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी जिसके लिए बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में उतार सकती है. आपको बता दे कि लंबे समय से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार और चोटिल चल रहे मयंक यादव की भी टीम में वापसी हो सकती है. साथ ही साथ कई धुरंधर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में धमाल मचा सकते हैं.
IND vs SL: इन खिलाड़ियों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
युवाओं को मैदान में उतारने के लक्ष्य से श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी जा सकती है. वहीं उप कप्तान के रूप में शुभ्मन गिल को चुना जा सकता है जो चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के कप्तान है. आपको बता दे कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है जो भारत के लिए कई मौके पर शानदार कर चुके हैं.
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार करने वाले भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है जबकि ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग और मुकेश कुमार को भी इस वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें ऋषभ की कप्तानी में इस फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. इसमें ध्रुव जुडे़ल, नीतीश कुमार रेड्डी शामिल है. मयंक यादव ने लगातार अपनी तेज गेंदबाजी रफ्तार से हर किसी को प्रभावित किया है जो वनडे में डेब्यू करने का मौका पा सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मयंक यादव, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार और वरुण चक्रवर्ती.
ALSO READ:IND vs ENG: ‘मैं बस ये जानना चाहता हूं कि..’ शतक से चूकने के बाद किस पर भड़के शुभमन गिल? बयान ने मचाई खलबली