IND vs NZ: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की और आने वाले समय में भारत को कई टी-20 सीरीज खेलनी है. देखा जाए तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद भारत ने इस फॉर्मेट में अभी तक हार का सामना नहीं किया है और इसी जीत के लय को टीम इंडिया- न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ बरकरार रखना चाहेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
अभी फिलहाल पाकिस्तान की मेजबानी में जो चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और खिलाड़ी इसकी तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जिसके लिए अभी संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुकी है.
IND vs NZ: सूर्यकुमार करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, उसके लिए सूर्यकुमार यादव के हाथों कप्तानी होगी, क्योंकि वह इस फॉर्मेट में लगातार कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आपको बता दे कि भारत की न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ यह टी-20 सीरीज जनवरी 2026 में खेली जानी है.
यह सीरीज इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इससे पहले भारत में आकर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 0-3 की ऐतिहासिक हार दी थी जहां भारत के पास यह शानदार मौका होगा कि वह अपनी पुरानी हार का बदला ले. माना जा रहा है कि इस सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं.
वहीं अभिषेक शर्मा के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है जिनकी जगह पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टीम में लाया जा सकता है. दरअसल जायसवाल ने टेस्ट और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया है. वही वनडे और टेस्ट में खुद को स्थापित करने वाले शुभमन गिल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अभी भी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं.
न्यूजीलैंड IND vs NZ के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभ्मन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुडे़ल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
ALSO READ:“ये नहीं होना चाहिए था, गलत हुआ…” इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद भी खुश नही हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कही ये बातें