Shubman Gill: इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) इस समय भारत के दौरे पर है. इंग्लैंड की टीम ने यहाँ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमे उन्हें 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहले मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के 87 रनों की बदौलत 4 विकेट से शिकस्त दी है.
भारतीय टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में थी, लेकिन इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli), भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा ने उनके चोटिल होने की खबर दी, अब शुभमन गिल ने विराट कोहली की चोट पर अपडेट दिया है.
Shubman Gill ने विराट कोहली की चोट पर दिया बड़ा अपडेट
भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और 87 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. शुभमन गिल ने बताया है कि विराट कोहली कब तक टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले वनडे मैच में नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी की और इस दौरान 96 गेंदों में 14 चौके की मदद से शुभमन गिल ने 87 रनों की पारी खेली. इस मैच विनिंग पारी के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया. शुभमन गिल से पोस्ट मैच के दौरान विराट कोहली की चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
“विराट कोहली के घुटने में सूजन थी, हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है और वे दूसरे मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे.”
पहले वनडे में क्या-क्या हुआ?
टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और फिल साल्ट ने बेहद शानदार बल्लेबाजी की दोनों ने टीम को तेज और बड़ी शुरुआत दी. हालांकि उसके बाद सिर्फ कप्तान जोस बटलर और ब्रेथवेल ही अर्द्धशतकीय पारी खेल सके और पूरी इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर ही सिमट गई.
भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर का विकेट जल्दी ही गंवा दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले श्रेयस अय्यर ने 59 रन उसके बाद अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 87 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी. भारतीय टीम ने ये मैच सिर्फ 38.4 ओवर में अपने नाम कर लिया.
ALSO READ: IND vs ENG: पहले वनडे में मैच विनिंग पारी खेलने के बाद भी राजनीति का शिकार होगा ये खिलाड़ी, रोहित-गंभीर करेंगे टीम से बाहर!