IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 और वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है. अभी भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ चल रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच खेलने है, इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया भाग लेगी. इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) खेलेगी. भारतीय टीम अभी बदलाव दौर से गुजर रही है. कई युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में कुछ बड़े नाम खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा. भारतीय टीम में अब युवा खिलाड़ी नेतृत्व भी मिलेगी. भारतीय तं यह मुकाबला अगस्त में बांग्लादेश के साथ खेलेगी. जिसके भारत बांग्लादेश का दौरा करेगी.
हार्दिक कप्तान, ईशान-ऋतुराज को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही BCCI बड़े फैसले करेगी IND vs BAN की टी20 के तरह ही वनडे में भी कप्तानी युवा खिलाड़ी को सौपा जा सकता है. भारत बनाम बांलादेश (IND vs BAN) के मुकाबले में भी रोहित को आराम देकर हार्दिक को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला मैनेजमेंट कर सकती है. हार्दिक पांड्या एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ साथ लिमिटेड फ़ॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी है. टी20 में ही कप्तानी के सबसे बड़े दांवेदार थे. हालाँकि सूर्यकुमार यादव को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली लेकिन अब यह रिपोर्ट आ रही है वनडे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल सकते है.
ईशान-ऋतुराज को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम में विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पन्त के साथ साथ ही ईशान किशन की भी एंट्री हो सकती है. ईशान किशन लंबे समय से बाहर है लेकिन अब उनकी टीम में वापसी के संकेत मिल रहे है. बांग्लादेश के खिलाफ कई सीनियर खिलाड़ी की छुट्टि होते ही इन खिलाडियों को मौका बन सकता है. केएल राहुल की जगह ईशान को मौका मिल सकता है. वही बल्ले से लगतार रन बना रहे ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. ऋतुराज टीम इंडिया के लिए बेहतरीन ओपनिंग विकल्प के साथ किसी भी नंबर पर खेल सकते है .
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, शिवम् दुबे, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ALSO READ:श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव की टीम में एंट्री, शिवम दुबे को भी मिला मौका, टी20 सीरीज में जीत के बाद बदल गयी पूरी टीम