Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिससे पहले भारत को एक पर एक झटका लगता नजर आ रहा है. आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए 15 मैच अधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया है. आईसीसी ने जो 15 सदस्यों के पैनल का ऐलान किया है उसमें 12 अंपायर 8 टीमों के इस प्रतियोगिता में मैदान पर नजर आएंगे.
जबकि तीन अंपायर मैच रेफरी की भूमिका में होंगे. भारत के लिए यहां चिंता की बात यह है की एक ऐसे अंपायर को पैनल में शामिल किया गया है जो भारत के लिए अभी तक सबसे बड़े पनौती साबित हुए है.
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए हमेशा अनलकी रहे ये अंपायर
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले हर भारतीय क्रिकेट फैंस को यह जानकर जोरदार झटका लगेगा कि जिस अंपायर के रहने से टीम इंडिया कभी उस मैच में नहीं जीत पाई हैं, उनकी वापसी हो चुकी है और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इसका नजारा देखने को मिलेगा.
आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम के लिए किसी पनौती से कम नहीं रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी नॉकआउट में भारतीय टीम के मुकाबले में जब-जब उन्होंने अंपायरिंग की है तब तब भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 हो या फिर उससे पहले 2021 में हुआ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो, 2015 का वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल हो, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हो, 2014 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल हो या फिर 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल हो, इन सभी में भारत को हार मिली थी और केटलबोरो इन मुकाबले में अंपायर थे.
इस बार नजर आएंगे ये दिग्गज अधिकारी
आपको बता दें कि रिचर्ड केटलबोरो के पास 108 वनडे मैंचो में अंपायरिंग का अनुभव है जिनके साथ इस बार क्रिस गैफनी, कुमार धर्म सेना, रिचर्ड इलिंग वर्थ, पॉल रिफेल और राँड टकर भी शामिल होंगे. केटलबोरो 2017 में ब्रिटेन में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैदानी अंपायर थे. वह 12 सदस्यीय पैनल का हिस्सा है. साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल के 6 मैच अधिकारियों को पैनल में जगह मिली है.
आपको बता दे कि पिछली बार जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम मैच में अंपायरिंग की थी तो सोशल मीडिया पर उससे पहले ही मींम्स वायरल होने लगे थे और नतीजा वही हुआ जो इतिहास में दर्ज है.
ऐसे में देखना एक बार फिर से यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिचर्ड केटलबोरो टीम इंडिया के लिए पनौती साबित होते हैं और इतिहास को दोहराते हैं या फिर भारत इसके ऊपर कुछ खास करने में सफल रहता है.
ALSO READ: IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा भारतीय फैंस का दिल, बताया कब तक होगी विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी?