Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया टीम दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम में से एक है. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) आईसीसी टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन करती है वो अलग ही लेवल का होता है. अभी हाल ही में आईसीसी की 3 टूर्नामेंट में से 2 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (Team India) में हुए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का खिताब जीता था, उसके पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC WTC Final) मुकाबला जीता था.
ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम को शिकस्त दी थी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतना चाहती है, लेकिन उसके पहले ही टीम से एक बुरी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज आलराउंडर्स में से एक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Champions Trophy 2025 से पहले मार्कस स्टोइनिस ने किया संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के सबसे धाकड़ खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले सभी को चौंकाते हुए अचानक से ही वनडे फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मार्कस स्टोइनिस ने इस दौरान बताया कि उन्होंने ये फैसला टी20 फ़ॉर्मेट पर और फोकस करने के लिए लिया है. वनडे से संन्यास लेने के बाद अब वो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए नजर नही आयेंगे. मार्कस स्टोइनिस ने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा कि
“ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय जर्नी रही है और मैं इस फॉर्मेट में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.”
ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015 डेब्यू करने वाले मार्कस स्टोइनिस अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं. मार्कस स्टोइनिस ने इस दौरान आगे कहा कि
“यह कोई आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैं उनके सपोर्ट की बहुत तारीफ करता हूं.”
मार्कस स्टोइनिस का कैसा रहा है प्रदर्शन
मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम वनडे मैच 10 नवंबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेला था. मार्कस स्टोइनिस ने इस दौरान 71 मैचों की 64 पारियों में 1495 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्द्धशतक लगाए हैं.
मार्कस स्टोइनिस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया जब उन्होंने 146 रनों की नॉटआउट पारी खेली. मार्कस स्टोइनिस के नाम इस फ़ॉर्मेट में 48 विकेट भी दर्ज हैं.
ALSO READ: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी से छुट्टी, भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान का नाम फाइनल