Ruturaj Gaikwad: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है, अगर टीम इंडिया को एक साथ 2 टीमों के लिए किसी एक फ़ॉर्मेट में खेलना हो तो भारत के पास टीम मौजूद है, टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और यही वजह है कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद कई खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर बैठे हैं. इन्ही खिलाड़ियों में से एक नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी इन्ही में से एक हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. हालांकि इसी बीच उनकी एक पारी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 7 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली है.
Ruturaj Gaikwad ने जब जड़ा दोहरा शतक
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के जिस पारी की हम बात कर रहे हैं वो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 10 चौके और 16 छक्के की मदद से 159 गेंदों में 220 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
ये मैच विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था, जहां ऋतुराज गायकवाड़ ने दोहरा शतक लगाया था.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा था 1 ओवर में 7 छक्के
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने का भी कारनामा किया था, जब उन्होंने महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह के 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवा सिंह के पहले 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े थे.
इसके बाद 5वीं गेंद नो बॉल रही और इस गेंद को भी ऋतुराज गायकवाड़ ने बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेजा था. इसके बाद की 2 लीगल गेंद पर भी ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 छक्के जड़े थे. ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था और इस पारी की बदौलत ही महाराष्ट्र ने ये मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी.
ALSO READ: Champions Trophy 2025 में भारत के लिए बुरी खबर, टीम में शामिल हुआ सबसे बड़ा पनौती, जब भी मिली जगह हारा है भारत