2027 ODI World Cup: इस वक्त देखा जाए तो बीसीसीआई टीम में खिलाड़ियों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है जहां हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर मैनेजमेंट की कड़ी नजर है. लगातार कई बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करने के बाद बीसीसीआई ने अभी से भविष्य की तैयारी करनी शुरू कर दी है.
2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) को लेकर भले ही अभी काफी ज्यादा समय है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी से उस नाम को तय कर लिया है जो वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे, क्योंकि 2027 से पहले रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट अभी से ही तलाश में जुटी हुई है और ऐसा लगता है कि बीसीसीआई की यह तलाश खत्म भी हो चुकी है.
2027 ODI World Cup में इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
माना जा रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) में टीम इंडिया की कप्तानी भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं. आपको बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इस खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया गया है जिससे साफ जाहिर हो रहा है की मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को कप्तानी के दांव पेच सिखाने के लिए रोहित शर्मा के अंडर ट्रेनिंग दे रही है.
इससे पहले श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था. यह साफ जाहिर हो रहा है कि बीसीसीआई यह चाहती है कि वह कप्तानी के गुण रोहित शर्मा से सीख ले क्योंकि आने वाले समय में रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं, जिसके बाद इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि शुभमन गिल आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते नजर आते हैं.
वनडे में गिल का प्रदर्शन है शानदार
वनडे में गिल का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है जो एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट उनसे बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी रोहित शर्मा की तरह ही प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा है.
आपको बता दें कि गिल ने भारत के लिए 47 वनडे में 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक है. इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया में काफी ज्यादा बदलाव हो रहा है और बीसीसीआई नए खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे.
2023 का वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद मैनेजमेंट की निगाहें 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) पर है जिसके लिए अभी से ही खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा से उनके भविष्य प्लान को लेकर सवाल पूछा जाए क्योंकि रोहित ने हीं पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह कप्तान के रूप में ज्यादा लंबी अपनी सेवा नहीं देंगे.
ALSO READ: IND vs NZ: गिल-जायसवाल की वापसी, संजू की जगह पंत को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में 15 सदस्यीय भारत का स्क्वाड फाइनल