भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम बन चुकी है. भारत ने पिछले कुछ समय में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया.
सूर्यकुमार यादव को जब से भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, टीम इंडिया (Team India) ने लगातार 4 टी20 सीरीज जीती है, इस दौरान भारतीय टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम को शिकस्त दी है. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ 2 मैचों में शिकस्त मिली है. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को 4-1 से शिकस्त दी थी.
Team India को शुभमन गिल की कप्तानी में करना पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय टीम (Team India) ने अब तक पिछले 4 सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेला है और इस दौरान भारतीय टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में भारतीय टीम सिर्फ कप्तानी की वजह से सूर्यकुमार यादव को मौका नही देना चाहेगी. टीम इंडिया के पास शुभमन गिल के रूप में कप्तानी विकल्प मौजूद है.
वहीं सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम से संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी छुट्टी हो सकती है. संजू सैमसन ने 5 टी20 मैचों में से 3 में शतक जरुर जड़ा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 10.20 की खराब औसत के साथ सिर्फ 51 रन बनाए, उन्हें शार्टपिच गेंदों पर संघर्ष करते हुए देखा गया था.
संजू सैमसन की जगह पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं, तो नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव की जगह शुभमन गिल बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और मयंक यादव की लंबे समय बाद हो सकती है वापसी
इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और मयंक यादव की लंबे समय बाद टी20 के लिए वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर जहां मिडिल ऑर्डर में नजर आयेंगे, वहीं ईशान किशन की रिंकू सिंह की जगह टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. रिंकू सिंह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है.
वहीं मयंक यादव भी चोट से वापसी करके टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकते हैं. मयंक यादव ने टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया था और शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन उसके बाद वो चोटिल हुए और अब तक टीम इंडिया में वापसी नही कर सके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में खेली जाने वाली 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे.
ALSO READ: BCCI का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा के बाद भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान का नाम का ऐलान, रोहित की जगह इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी