Axar Patel: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कल पहला वनडे मैच खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका शुभमन गिल (Shubman Gill) ने निभाई, लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी एंकर की भूमिका में नजर आए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया.
पहले वनडे के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल थे, ऐसे मिडिल ऑर्डर कमजोर दिख रहा था, उस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मास्टर स्ट्रोक खेला और अक्षर पटेल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जबकि भारत के पास केएल राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी मौजूद थे.
Axar Patel ने बताया क्यों रोहित शर्मा ने पहले कराई बल्लेबाजी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जब अचानक से अक्षर पटेल (Axar Patel) को श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मैदान में भेजा तो सभी हैरान रह गये. रोहित शर्मा का ये मास्टर स्ट्रोक किसी को समझ नही आ रहा था, लेकिन अक्षर पटेल ने कप्तान को निराश नही किया और 52 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के इस मास्टर स्ट्रोक के बारे में बात करते हुए कहा कि
“मुझे पहले से पता था कि बाएं-दाएं कॉम्बो के कारण मुझे प्रमोशन मिल सकता है. हमने पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उस समय यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी.”
अक्षर पटेल ने इस दौरान आगे कहा कि
“हम सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना चाहते थे. पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ था. मुझे लगा कि उन्होंने अपनी गति में अच्छा बदलाव किया और उन्हें टर्न मिला. अगर हमने भी ऐसा किया होता तो हमें और अधिक टर्न मिल सकते थे. हम (गिल के साथ साझेदारी में) गणनात्मक हमले करने की कोशिश कर रहे थे.”
अक्षर पटेल और शुभमन गिल के बीच हुई 108 रनों की साझेदारी
भारतीय टीम जब इंग्लैंड द्वारा दिए गये 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दोनों ही ओपनर बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गये. यशस्वी जायसवाल जहां 15 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन ही बना सके. इसके बाद श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने मात्र 36 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.
113 रनों पर जब श्रेयस अय्यर आउट हुए तो कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को भेजा और उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 108 रनों की साझेदारी की, इस दौरान अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए. अक्षर पटेल ने अपने इस पारी के दौरान 6 चौके और 1 छक्के भी जड़े.
ALSO READ: 2027 ODI World Cup के लिए BCCI ने चुन लिया है नया कप्तान, 25 साल का ये खिलाड़ी लेगा रोहित शर्मा की जगह