IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है जिससे पहले देखा जाए तो सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच आपको बता दे कि अभी तक आईपीएल का एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन बनाने का प्रयास किया है. टीम में बड़े बदलाव के साथ-साथ माना जा रहा है कि अब नए कप्तान और उप कप्तान की घोषणा भी कर सकती है.
आरसीबी के फैंस काफी उत्सुक है कि उनकी टीम इस सीजन (IPL 2025) कैसा प्रदर्शन करती है. अगर एक मजबूत प्लेइंग 11 की बात करें तो बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस के दुश्मन को मौका देने के साथ-साथ प्लेइंग 11 में एक साथ तीन ऑलराउंडर को मौका देने का काम किया है.
IPL 2025: नए कप्तान और उप कप्तान की हो सकती है घोषणा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही टीम के नए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान किया जा सकता है और उम्मीद है कि एक बार फिर से विराट कोहली टीम की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं उप कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के जाने-माने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
अगर हम आरसीबी की मजबूत प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मैनेजमेंट बतौर ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या और टीम डेविड को मौका दे सकती है. आपको बता दे कि पिछले साल टीम डेविड मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. ऐसे में इस खिलाड़ी की यही मंशा होगी कि मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद वह बेंगलुरु के लिए अच्छा प्रदर्शन करें.
IPL 2025 के लिए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, रसिख डार सलाम.
ALSO READ: IND vs BAN: हार्दिक पांड्या को कप्तानी, ईशान-ऋतुराज को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम