Kavya Maran: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. इसमें अब कुछ ही महीने बचे हैं. इससे पहले काव्या मारन चर्चा में आई हैं. ये वही काव्या मारन हैं, जिनकी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम है. अब उन्होंने इंग्लैंड के प्रमुख टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में नई टीम खरीद ली है. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक कंपनी सन नेटवर्क ने इंग्लैंड के प्रमुख टूर्नामेंट द हंड्रेड में टीम खरीदी है.. काव्या मारन के पिता कालनिधि मारन की कंपनी सन ग्रुप ने इस लीग में हिस्सेदारी लेकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सन ग्रुप ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई। इस टीम की मेजबान काउंटी यॉर्कशर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन ग्रुप ने £100 मिलियन (लगभग 1000 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन पर यह टीम खरीदी है. इस बोली के साथ सन ग्रुप ने अन्य इच्छुक पार्टियों को पीछे छोड़ दिया l
इसे भी पढ़ें-EC को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश, ‘चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा…’
ऐसा पहली बार हुआ है
यह पहली बार हुआ है कि द हंड्रेड की किसी टीम को सीधे तौर पर 100% बेचा गया है. सन ग्रुप ने यॉर्कशर की 51% हिस्सेदारी और ईसीबी की 49% हिस्सेदारी भी खरीद ली है. यॉर्कशर और सन ग्रुप को 8 हफ्तों के भीतर इस समझौते को अंतिम रूप देना होगा.
सन ग्रुप की तीसरी टीम
इस खरीद के साथ सन ग्रुप के पोर्टफोलियो में यह तीसरी टीम जुड़ गई है. साल 2012 में इस ग्रुप ने सनराइजर्स हैदराबाद खरीदी थी. इस टीम ने अब तक 1 बार आईपीएल खिताब जीता है. फिर 2023 में साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खरीदा, जिसने शुरुआती दो सीजन में खिताब जीते.अब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को खरीदकर सन ग्रुप ने अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का प्रदर्शन कैसा रहा?
अब तक द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने कोई खिताब नहीं जीता है. पिछले सीजन में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने चौथा स्थान हासिल किया था. काव्या मारन के नेतृत्व में यह टीम आने वाले सीजन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
द हंड्रेड में भारतीय फ्रेंचाइजी का बढ़ता दबदबा
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और संजीव गोयनका की आरपीएसजी ग्रुप के बाद सन ग्रुप ने भी द हंड्रेड में कदम रखकर भारतीय फ्रेंचाइजी का दबदबा बढ़ा दिया है. अब देखना यह होगा कि काव्या मारन की यह नई टीम इंग्लैंड की इस लीग में क्या कमाल करती है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram