Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है, टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन टी20 के बाद अब वनडे में भी टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले वापसी कर ली है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया.
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले मैच में भारत के जीत के सबसे बड़े नायक शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे, जिन्होंने दबाव में 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई, लेकिन वो अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं कर सके.
हार्दिक पंड्या की जल्दबाजी का शिकार बने Shubman Gill?
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस समय भारतीय टीम बेहद ही खराब स्थिति में थी. भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजों का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया था. इसके बाद शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और भारत की मैच में वापसी कराई. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 36 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेली.
इस दौरान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई. वहीं इसके बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 52 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल शतकीय पारी की तरफ बढ़ रहे थे. शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या की जल्दबाजी का शिकार बने और अपने शतक से चूक गये.
केएल राहुल (KL Rahul) के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी और शुभमन गिल उस दौरान अपने शतक से 17 रन दूर थे, इसी बीच हार्दिक पंड्या ने एक छक्का जड़ दिया, जिसके वजह से शुभमन गिल जल्दबाजी में आए और तेज खेलने के चक्कर में 87 रनों पर आउट हुए और 13 रन से शतक से चूक गये.
Shubman Gill ने मैच के बाद किसे लगाई फटकार?
भारतीय टीम की जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसके बाद पोस्ट मैच में शुभमन गिल ने कहा कि
“मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो है. यह उनकी तरफ से (हमला करने के लिए) एक अच्छा फैसला था. मुझे लगता है कि जब मैं 70 के आसपास बल्लेबाजी कर रहा था, तब मैंने जो पुल मारा, वह मेरा पसंदीदा था.”
वहीं शुभमन गिल ने इस दौरान आगे कहा कि
“जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी. हमने विकेट के चौके पर रन बनाने की कोशिश की. मैं बस यह जानना चाह रहा हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास है, उसे देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है.”
ALSO READ: “ये नहीं होना चाहिए था, गलत हुआ…” इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद भी खुश नही हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कही ये बातें