IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान में खेला गया. इस मैच में से पहले भारत के युवा टीम ने इस टीम को टी20 सीरीज में 4-1 से हराकर भेजा है. नागपुर वनडे मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से बदल गयी है. कप्तान सूर्या से रोहित शर्मा हो चुके. इस मैच में विराट कोहली चोट की वजह से बाहर रहे और 2 खिलाड़ी का डेब्यू भी हुआ. हर्षित और यशस्वी ने इस मैच में डेब्यू किया.
इंग्लैंड के कप्तान ने इस मैच (IND vs ENG) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजी ने एक बार मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया. हालाँकि भारतीय टीम खराब शुरुआत के बाद भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर यह लक्ष्य महज हासिल कर लिया.
IND vs ENG के पहले मैच में हर्षित राणा ने डेब्यू में इंग्लैंड को समेटा
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन जल्द ही भारतीय टीम के गेंदबाजो की जबरदस्त प्रदर्शन ने टीम की वापसी कराई. इंग्लैंड के तरफ से पहले बल्लेबाजी करते फिल साल्ट और डकेत ने तेज तरार पारी खेली. इस पारी का अंत भी जल्द ही हुआ. बेन डकेत को 32 रन पर हर्षित राणा ने आउट किया वही साल्ट 26 गेंद में 43 रन बनाकर रन आउट हुए इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गयी. और कप्तान बटलर ने दमदार पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोका.
बटलर ने 52 और जेकब ने 51 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. और पूरी टीम 248 रन बनाकर आउट हुआ. भारत के तरफ से हर्षित ने 3 विकेट डेब्यू में चटकाये. वही जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए.
गिल ने मचाया कोहराम, ठोका अर्धशतक
IND vs ENG मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआत बेहद ही खराब रहा. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी . रोहित का एक बार और खराब फॉर्म जारी रहा है और महज 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए वही यशस्वी भी 15 बनाकर जल्दी ही आउट हुए. लेकिन भारत लड़खड़ाती पारी को लम्बे समय बाद उतरे श्रेयस अय्यर ने संभाला और उनका साथ शुभमन गिल ने दिया. दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाजी की जमकर पिटाई की. अय्यर ने तेज तरार अर्धशतक ठोका और पूरा दबाव खत्म कर दिया लेकिन जदल ही 36 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए.
वही शुभमन गिल ने मैच को अंतिम तक टिके रहे है जब मैच जीत के करीब पहुंची अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर को गंभीर ने उतारकर मास्टरस्ट्रोक छल्ला और सफल भी हुए अक्षर ने गिल का साथ देते हुए जबरदस्त पारी खेली. गिल ने 87 रन बनाया और अक्षर ने 52 रन बनाया. इसके बाद केएल राहुल भी उतरे लेकिन जल्दी आउट हुए हालाँकि गिल अक्षर ने मैच को बेहद करीब ला दिया था और मैच (IND vs ENG) आसान से 11 ओवर रहते ही जीत लिया.
इस मैच में के आसली हीरो अक्षर पटेल बने जिन्होंने गेंदबाजी में बटलर जी की टिक गए थे उनको आउट किया और बल्लेबाजी में सबसे पहले उतारने पर जबरदस्त बैटिंग भी की.
ALSO READ:IND VS ENG: फ़ॉर्मेट बदला, जर्सी भी बदली, विपक्षी टीम भी बदला, लेकिन इस खिलाड़ी का नहीं लौट रहा फॉर्म, 37 साल की उम्र में बना टीम पर बोझ