Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है, टॉस जीतकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के खिलाफ गया. इंग्लैंड की टीम एक समय बेहद तेजी से आगे बढ़ रही थी. हालांकि भारतीय टीम (Team India) ने वापसी की और इंग्लैंड की टीम को 248 रनों पर आउट कर दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीता, इसके बाद जब दोनों टीमों की प्लेइंग 11 सामने आई तो भारत की प्लेइंग 11 से विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम गायब था.
रोहित शर्मा ने बताया क्यों नही मिला Virat Kohli को मौका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब टॉस के लिए आए तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले वनडे में जगह न देने की वजह का खुलासा किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति पर कहा कि
“हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है, यह एक नई शुरुआत है और अच्छा प्रदर्शन करने का यह एक शानदार मौका है. कुछ समय के लिए खेल पाना बहुत महत्वपूर्ण है, जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करें.”
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि
“यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं. उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी.”
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांध रखी है और टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होने के दौरान सावधानी से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान