Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है जिससे पहले टीम इंडिया में काफी ज्यादा उथल-पुथल नजर आ रहा है. आपको बता दे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी भी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं.
बीसीसीआई के एक अधिकारी का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बुमराह का बाहर होना लगभग तय नजर आ रहा है. अगर वह फिट नहीं होते हैं तो मैनेजमेंट हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकती है.
Champions Trophy 2025: बुमराह के बाहर होने पर मंडराया खतरा
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिनकी चोट का आकलन न्यूजीलैंड के आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रोवन स्काउटन कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. बीसीसीआई अधिकारी का मानना है कि अगर बुमराह इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पहले 100 फीसदी फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. हालांकि जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट कोई नई नही है. इससे पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले उन्हें इस तरह की समस्या से जूझना पड़ा था जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर रहे थे.
ये खिलाड़ी करेगा बुमराह को रिप्लेस
2022 में ही जसप्रीत बुमराह की पीठ का ऑपरेशन किया गया था लेकिन एक बार फिर से उनकी यह पुरानी बीमारी सामने आ चुकी है. माना जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
आपको बता दे कि इस धाकड़ गेंदबाज के पास भारत के लिए खेलने का अच्छा अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया से वापस आकर उन्होंने विजय हजारी ट्रॉफी में खेलना शुरू कर दिया था जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. वही रणजी ट्रॉफी में भी उसका प्रदर्शन शानदार था जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें मैनेजमेंट एक मौका दे सकती है.
ALSO READ:IND vs BAN: संजू बाहर, ऋतुराज-चहल की वापसी, मयंक को भी मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम