Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ मैच से हो रही है. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है, लेकिन आईसीसी ने 12 फरवरी तक टीम बदलने का मौका दिया है.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम में 2 बड़े बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है, तो वहीं अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल रहते हैं, तो उनकी जगह भी एक तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है. आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह कौन ले सकता है, तो वरुण चक्रवर्ती को किसकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
Champions Trophy 2025 में वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जब से टीम इंडिया में वापसी हुई है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके खुद साबित किया है. वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका में जाकर 4 मैचों की टी20 सीरीज में 12 विकेट झटके थे, तो वहीं भारत में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 विकेट झटके थे, इस दौरान एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया था, जिसके बाद कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि
“उन्होंने कुछ अलग ही करके दिखाया है. मैं समझता हूं कि यह टी20 प्रारूप है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, इसीलिए हम बस एक विकल्प देखना चाहते थे और इसी वजह से हमने उन्हें टीम में शामिल किया है.”
अगर आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहतर रहा तो उनके आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने की पूरी सम्भावना होगी. ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में 12 फरवरी तक उन्हें मौका दिया जा सकता है.
वरुण चक्रवर्ती की एंट्री के बाद वाशिंगटन सुंदर होंगे बाहर
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद उनकी वनडे टीम में जगह बनती है, लेकिन अगर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाता है, तो उन्हें किसकी जगह टीम इंडिया में मौका दिया जायेगा. भारतीय टीम में अगर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाता है, तो वाशिंगटन सुंदर को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि दोनों ही स्पिनर हैं.
वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में किया है, उसके बाद वनडे टीम में उनकी जगह बनती हुई नही दिख रही है. वाशिंगटन सुंदर का हालिया फॉर्म कुछ खास नही रहा है, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक जरुर निकला था, लेकिन उसके बाद वो कुछ खास नही कर सके थे.
वहीं वरुण चक्रवर्ती का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, ऐसे में अगर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाता है, तो वाशिंगटन सुंदर को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की टीम इंडिया से बाहर होना पड़ेगा.
अगर जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) तक फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. हर्षित राणा को ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है.
ICC Champions Trophy 2025 के लिए नई सम्भावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह (चोटिल होने के बाद बाहर होंगे)/हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
ALSO READ: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया कप्तान! Sanju Samson नहीं भारतीय टीम का ओपनर यशस्वी को बड़ी जिम्मेदारी!