भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को पहले वनडे में चारो खाने चित करने में सफल रही. भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत पर बात की और इस दौरान उन्होंने किस खिलाड़ी को इस जीत का श्रेय दिया आइए जानते हैं.
Rohit Sharma ने अक्षर पटेल को 5वें नंबर पर मौका देने पर कही ये बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को केएल राहुल और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से पहले मौका देने पर बात करते हुए मैच जीतने के बाद कहा कि
“जीत से बेहद खुश हूं, हम लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में उतरे थे. मुझे लगता है कि इस मुकाबले की शुरूआत से ही हम अपनी रणनीति के मुताबिक खेलते रहे. हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने शानदार अंदाज में आगाज किया था, लेकिन इसके बाद हमने बेहतरीन वापसी की. साथ ही भारतीय कप्तान ने मिडिल ऑर्डर और अक्षर पटेल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान बात करते हुए आगे कहा कि
“हम अपने मिडिल ऑर्डर में एक लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन चाहते थे, यह हमारी सोच थी, क्योंकि हम जानते हैं इंग्लैंड के स्पिनर मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करने आएंगे. ऐसे में अगर आपके पास लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन है तो आपका काम आसान हो जाता है. शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने मिडिल ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, हमने कुछ खास नहीं किया. दरअसल, हम एक टीम के तौर ज्यादा से ज्यादा चीजों को बेहतर करना चाहते हैं, हम अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहते हैं.”
शुभमन गिल और अक्षर पटेल की बदौलत जीता भारत
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जोस बटलर और ब्रेथवेल के अर्द्धशतक की बदौलत 47.4 ओवर में 248 रन बनाने में सफल रही. इंग्लैंड टीम के बाकी के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम ने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया.
भारतीय टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने तो यशस्वी जायसवाल ने 15 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 59 रन तो अक्षर पटेल ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 87 रन बनाए. भारतीय टीम ने ये मैच 38.4 ओवरों में 4 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
ALSO READ: ‘मुझे तो आज भी मौका नहीं मिलता..’, मैच जिताने के बाद श्रेयस अय्यर का रोहित और गंभीर पर आरोप, इस वजह से अचानक मिला मौका