भारतीय टीम ने 3 वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से इंग्लैंड पर बढ़त बना लिया है. नागपुर वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और बेहतरीन शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत इंग्लैंड की टीम महज 248 रन पर ऑलआउट हो गयी. भारत के तरफ हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3-3 विकेट भी चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली. जल्द ही 2 ओपनर के पवेलियन लौटने के बाद श्रेयस अय्यर और गिल ने भारत के लिए जबरदस्त पारी खेली. श्रेयस ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए ताबड़ तोड़ अपने करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोका. उन्होंने 29 रन गेंद में यह अर्धशतक जमाया. मैच विनिंग पारी के बाद श्रेयस ने कई चौकाने वाले खुलासे किये.
मुझे तो आज भी मौका नहीं मिलता..’- श्रेयस अय्यर
इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद उन्होंने बड़े खुलासे किये. उन्होंने बताया उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलना था. श्रेयस ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, ” ‘यह काफी मजेदार कहानी है. मैं कल रात को मूवी देख रहा था. मैंने सोचा कि देर रात तक सो सकता हूं. लेकिन तभी मुझे कप्तान (रोहित शर्मा) का कॉल आया और उन्होंने कहा कि तुम खेल सकते हो क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है. और फिर मैं अपने कमरे की तरफ दौड़ा, सीधे जाकर सो गया.’
बता दें, विराट कोहली के अचानक चोटिल होने से उनको टीम में मौका नहीं मिला ऐसे में तीसरे नंबर पर आज बल्लेबाजी करने को श्रेयस को मौका मिला और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. 36 गेंद का सामना किया और नौ चौके व दो छक्के लगाते हुए तूफानी पारी खेली. यह छह महीने बाद टीम इंडिया के लिए उनका पहला मैच था
ALSO READ:IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने गाड़ा झंडा, अंग्रेजो को 4 विकेट से पिटा, गिल-अय्यर नहीं इस खिलाड़ी की बदौलत मिली जीत