नोएडा के सेक्टर-126 स्थित चार प्रतिष्ठित स्कूलों – ज्ञानश्री, मयूर पब्लिक स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल में मंगलवार रात को बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एक नौंवी कक्षा के छात्र ने स्कूल से छुट्टी पाने के लिए यह फर्जी ई-मेल भेजी थी, जिसे पुलिस ने देर रात जांच कर उजागर कर दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
मंगलवार रात 12 बजे स्कूल प्रबंधन को एक ई-मेल मिली, जिसमें लिखा था कि सभी बच्चों को क्रूरता से मार दिया जाएगा और स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। अगली सुबह 8:30 बजे जब स्कूल प्रशासन ने ई-मेल देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही सेक्टर-126 पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम यूनिट सक्रिय हो गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने चारों स्कूलों की बारीकी से तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
छात्र ने क्यों भेजी धमकी?
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि साइबर सुरक्षा की चार टीमों ने ई-मेल की गहराई से जांच की और ईमेल भेजने वाले की पहचान कर ली। धमकी देने वाला एक नौंवी कक्षा का छात्र निकला, जो नोएडा के ही एक स्कूल में पढ़ता है। उसने कबूल किया कि बुधवार को स्कूल जाने का मन नहीं था, इसलिए उसने यह योजना बनाई।
छात्र को डर था कि कहीं उसे पकड़ न लिया जाए, इसलिए उसने एक नहीं बल्कि चार स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेज दिया।
धमकी के बाद स्कूलों में अफरातफरी
जैसे ही ई-मेल की जानकारी मिली, स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी कक्षाओं को बंद करा दिया और छात्र-छात्राओं को बाहर निकाल दिया। अभिभावकों को भी सूचना दी गई, जिसके बाद वे घबराकर स्कूल पहुंचने लगे।
कुछ बच्चों को स्कूल बसों के जरिए वापस घर भेजा गया। जबकि सेक्टर 128 और 132 के स्कूलों में चल रही विषय आधारित परीक्षाओं को सुरक्षा जांच के बाद ही संपन्न कराया गया।
नोएडा में पहले भी आ चुकी हैं फर्जी धमकियां
नोएडा में पहले भी बम धमकी की फर्जी ई-मेल के मामले सामने आ चुके हैं।
1 मई 2024 – नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, लेकिन यह फर्जी निकली।
17 अगस्त 2024 – नोएडा सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल को उड़ाने की धमकी दी गई थी, पुलिस अभी जांच कर रही है।
20 दिसंबर 2024 – सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में लोटस वैली स्कूल को 48 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी मिली, मामले की जांच जारी है।
क्या होगा छात्र पर कानूनी कार्रवाई?
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब छात्र पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। यदि किसी नाबालिग द्वारा इस तरह की गतिविधियां दोहराई जाती हैं, तो उसे कड़ी सजा मिल सकती है।
The post नोएडा में नौंवी कक्षा के छात्र की बम धमकी से हड़कंप first appeared on Common Pick.