Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईसीसी के इस ट्रॉफी का आयोजन लगभग 8 सालों बाद हो रहा है. पिछले बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में खेला गया था, जिसके फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना हुआ था, जहां पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने भारत (Team India) को 180 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया था.
हालांकि इस बार इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) भी टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) समेत 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब एक नई टीम के साथ टूर्नामेंट में उतरना पड़ेगा.
Champions Trophy 2025 से पहले पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी चोटिल
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने अभी हाल ही में सेन रेडियो के साथ बातचीत के दौरान अपनी तैयारियों के बारे में बात की है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के दौरान चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और कप्तान पैट कमिंस अभी तक पूरी तरह से फिट नही हुए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने इस दौरान कहा कि
“कमिंस ने अभी तक फिर से दुबारा गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी कम है और इस स्थिति में हमें दूसरे कप्तान का ऐलान भी करना पड़ेगा. ऐसा ही कुछ हेजलवुड के साथ भी है. हमें अगले कुछ दिनों के अंदर मेडिकल टीम से पूरी अपडेट सामने आने के बाद फैसला लेंगे.”
ट्रेविस हेड होंगे टीम के नये कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) हेड कोच के अनुसार हेजलवुड और पैट कमिंस के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने की सम्भावना बेहद कम है, अगर पैट कमिंस बाहर होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत कप्तान चुनने को लेकर होगी.
ऐसे में टीम के पास स्टीव स्मिथ के रूप में एक विकल्प मौजूद है, लेकिन स्टीव स्मिथ को कप्तानी देने के बजाय टीम एक नये युवा कप्तान की तरफ देखेगी, क्योंकि स्टीव स्मिथ अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, ऐसे में उनके मेंटोरशिप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रेविस हेड को नया कप्तान बना सकती है.
इन 3 खिलाड़ियों की Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री
अब बात करें रिप्लेसमेंट की तो पैट कमिंस की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हराने वाले स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका दिया जा सकता है, तो वहीं मिचेल मार्श की जगह ग्लेन मैक्सवेल को मौका दिया जा सकता है. आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई थी.
वहीं जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम एक स्पिनर के साथ जाना चाहेगी और उनकी जगह नाथन लायन या फिर बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले कॉपर कोनोली को जगह दिया जा सकता है, ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान और दुबई की परिस्थिति में बड़े मैच विनर बनकर उभर सकते हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई सम्भावित टीम
नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, कॉपर कोनोली, स्कॉट बोलैंड और एलेक्स कैरी.
ALSO READ: Champions Trophy 2025 से जसप्रीत बुमराह बाहर! हर्षित-सिराज नहीं BCCI इस खिलाड़ी की चमकायी किस्मत, लेगा बुमराह की जगह