भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 ODI मैच खेले जाने है. अभी भारत ODI मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. इसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ODI वाली टीम खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे के अलावा टी20 भी खेला जाना है. भारत का यह दौरा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगस्त महीने में होना है. बता दें, टी20 की ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे टीम में भी बड़े बदलाव नजर आयेंगे. जिसमे कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा टीम की कमान भी बदली हुई नजर आएगी.
ऋतुराज-यशस्वी ओपनर
भारतीय टीम से अचानक गायब हुए ऋतुराज गायकवाड़ की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ टी20 स्क्वाड का हिस्सा रहते थे लेकिन अब उनकी जगह नहीं बन रही. ऐसे में इस टैलेंटेड खिलाड़ी का अब वनडे में मौका मिल सकता है. क्योकि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश सीरीज में रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.
बता दें, इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में वह नकप्तानी भी हाल में सौपी गयी है. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ ओप[निंग करते नजर सा सकते है. यशस्वी ने अभी तक टेस्ट और टी20 में ओपन करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की है. यशस्वी को अब वनडे में परमानेंट ओपनर बनाया जा सकता है.
भुवनेश्वर की वापसी, 6 ऑलराउंडर, 3 पेसर को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को आराम दिया जायेगा. वही टीम में लंबे समय बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. अभी भी भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार की कमी खलती है. टीम में बुमराह गेंदबाजी में अकेले सब कुछ करते है ऐसे में भुवनेश्वर एक बार फिर वापसी कर टीम को मजबूत कर सकते है. वही बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम पूरे 6 ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है. हार्दिक, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन, अक्षर पटेल, रियान पराग, शार्दुल ठाकुर को भी शामिल जा सकता है. तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर के अलावा शमी और अर्शदीप सिंह खेलते नजर आ सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ALSO READ:वरुण चक्रवर्ती की एंट्री चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, बाहर हुआ ये खिलाड़ी!