टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 के विश्वकप (ICC T20 World Cup 2026) के बाद कई अलग-अलग टीमों के साथ टी-20 सीरीज खेलनी है. इस समय भी टीम इंडिया, इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. FTP में भारत के कई टी-20 मैच हैं. इनमें अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के साथ सीरीज को भी शामिल किया गया है. अफगानिस्तान के साथ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को अफगान का दौरा करना है.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस दौरे के लिए किन खिलाड़ियों को चुनेगी इसकी चर्चा ने अभी से ही जोर पकड़ लिया है. हालांकि ये तो तय है कि इस सीरीज में युवा ब्रिगेड ही मैदान में उतरेगी. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री कराई जा सकती है.
टी20 के लिए अफगानिस्तान का दौरा करेगी Team India
FTP के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में अफगानिस्तान के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को दुबई दौरा करना है. गौरतलब है कि तालिबानी सरकार के चलते अफगानिस्तान अपने मैच भारत और दुबई में खेलता है. वहीं इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी.
अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें कप्तानी भी शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव की जगह इस सीरीज में रियान पराग को टीम को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले काफी समय से फ्लाप चल रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार की जगह रियान पराग को कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है.
रियान पराग के अलावा इन खिलाड़ियों को मौका
बीसीसीआई की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ युवा ब्रिगेड को आजमाने का अच्छा मौका है. गायकवाड़ घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा कर रहे हैं इसके बावजूद टीम में जगह नहीं दी जा रही है.
इस सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है. वहीं ईशान किशन को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है.
राहुल द्रविड़ और सचिन के बेटों की होगी एंट्री
अगर युवा खिलाड़ियों की बात की जाए तो बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा राहुल द्रविड़ के समित को भी इस टीम में जगह दी जा सकती हैं. हालांकि इसके लिए उनको घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाना होगा.
अगर वो अच्छा प्रर्दशन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो जाते हैं तो उन्हें अफगान टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में एंट्री का मौका मिल जाएगा. गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रर्दशन करने वाले यश दयाल को टीम में मौका दिया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, ईशान किशन(विकेटकीपर), रियान पराग(कप्तान), रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, यश दयाल
ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया नई टीम का ऐलान, भारत की खुशियों को लगाया ग्रहण, इन 3 दुश्मनों की कराई वापसी!