Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) को आज इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करना है. इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने इस सीरीज के लिए अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. वहीं भारतीय टीम अभी भी कसमकस में लगी हुई है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से विकेटकीपर बल्लेबाज का चयन करने में होगा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान संकेत में बता दिया है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Rohit Sharma ने बताया कौन होगा विकेटकीपर बल्लेबाज
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग 11 को लेकर संकेत दिया है. भारत के पास इस सीरीज में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत में से सिर्फ 1 को ही मौका मिल सकता है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज के चुनाव को लेकर कहा कि
“देखिए जाहिर तौर पर केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए कई सालों से विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया है. अगर आप पिछले 10 से 15 एकदिवसीय मैच देखेंगे, तो राहुल ने वही करके दिखाया है जिसकी टीम को दरकार थी. दूसरी ओर, ऋषभ पंत हैं. आप जानते हैं कि हम किसी एक को ही मौका दे सकते हैं. दोनों ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में राहुल या पंत में से किसी खिलाए, यह एक अच्छा सिरदर्द है. हालांकि, हम इस बात को भी ध्यान में रखेंगे कि हमने पिछले समय में क्या किया है, क्योंकि निरंतरता काफी जरूरी है.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल ही प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं ऋषभ पंत बेंच पर बैठे हुए नजर आयेंगे.
ऋषभ पंत और केएल राहुल के कैसे हैं आंकड़े
भारतीय टीम को आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. ऋषभ पंत अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 1 शतक और 2 अर्द्धशतक की बदौलत 312 रन बनाए हैं. वहीं अगर बात केएल राहुल की करें तो केएल राहुल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 10 मैच खेले हैं.
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये 10 वनडे मैचों में 31 की औसत से 249 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्द्धशतक निकला है. हालांकि अगर आंकड़ो की बात करें तो ऋषभ पंत के आंकड़े केएल राहुल से कहीं बेहतर हैं, हालांकि भारतीय कप्तान पहले वनडे मैच में केएल राहुल को मौका देने का मन बना चुके हैं.
ALSO READ: 33 साल की उम्र में भारत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में वनडे डेब्यू करेगा ये इन्फॉर्म खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने किया कन्फर्म