IPL 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आयोजन किया जाना है. हालांकि उसके पहले बीसीसीआई (BCCI) WPL 2025 का आयोजन करने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए गुजरात की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को बदलने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने कप्तान को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह नये कप्तान का ऐलान किया है.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है, लेकिन उसके पहले 14 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) यानी WPL 2025 का आयोजन होना है, ऐसे में गुजरात की फ्रेंचाइजी जो WPL 2025 में गुजरात जायंटस (Gujarat Giants) के नाम से खेलती है, उसने अपने पुराने कप्तान को हटाकर एक नये आलराउंडर खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है.
IPL 2025 से पहले बेथ मूनी की जगह एश्ले गार्डनर बनी नई कप्तान
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत 14 फरवरी से होगी उसके पहले गुजरात जायंटस ने अपने पुराने कप्तान बेथ मूनी को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पिछले 2 सीजन में गुजरात जायंटस की कमान बेथ मूनी के हाथो में थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
टीम की मेंटोर मिताली राज के होने के बावजूद फ्रेंचाइजी कुछ खास नही कर सकी और दोनों ही सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. अब फ्रेंचाइजी ने बेथ मूनी की जगह एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंटस का कप्तान बनाया है. एश्ले गार्डनर की बात करें तो वो पिछले 2 सीजन से टीम का हिस्सा हैं.
एश्ले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो WPL 2025 में गुजरात जायंटस के लिए खेलती हैं. पिछले 2 सीजन में इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी के लिए 324 रन बनाए हैं, तो वहीं गेंद से 17 विकेट झटके हैं. अब उनकी कप्तानी में WPL 2025 में फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है.
IPL 2025: एश्ले गार्डनर ने कप्तान बनने के बाद कही ये बात
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले गुजरात जायंटस का कप्तान बनने के बाद एश्ले गार्डनर ने कहा कि
“गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है. मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सीजन में इस शानदार टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं. हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों और भरपूर भारतीय प्रतिभाओं का बेहतरीन मिश्रण है. मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं.”
एश्ले गार्डनर का प्रदर्शन रहा है बेहद शानदार
एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में टी20 डेब्यू किया था, तब से अब तक वो 95 टी20 मैच खेल चुकी हैं, इस दौरान उन्होंने बल्ले से 1411 रन बनाए हैं, जिसमे 6 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंद से उन्होंने 78 विकेट अपने नाम किए हैं.
एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में कुल 7 टेस्ट, 77 वनडे और 95 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम टेस्ट में 3 अर्द्धशतक के साथ 375 रन दर्ज हैं, तो 28 विकेट भी दर्ज हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 1270 रन और 101 विकेट दर्ज हैं.
ALSO READ: Champions Trophy 2025 के लिए फिर से हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह समेत ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, इन 15 को मौका