IND vs ENG: 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जहां टीम इंडिया के युवा ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) का हिस्सा होने वाले थे, उन्हें अब सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि जायसवाल की जगह अब एक घातक खिलाड़ी उनकी जगह पर टीम में ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है. यानी कि टेस्ट और टी-20 में कमाल दिखाने वाले यशस्वी को अभी अपने वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की जगह इस खिलाड़ी को मौका?
मैनेजमेंट यह भली-भांती जानती है कि जब से जायसवाल को टीम इंडिया में मौका मिला है, वह हर बार रन बना रहे हैं और हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं. इसके बावजूद भी अभी तक उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है और इसके लिए उन्हें कुछ और समय तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज (IND vs ENG) में उनकी जगह पर शुभ मंगल कौन से पहले मौका मिल सकता है क्योंकि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में शुभमन गिल टीम इंडिया के उप कप्तान है.
ऐसे में उनका टीम में खेलना बनता है क्योंकि उप कप्तान को ड्राप करना किसी भी हाल में यह अच्छे संकेत नहीं होते हैं और शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड भी शानदार है. इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौके मिलते है.
ऐसा है शुभमन गिल का वनडे में प्रदर्शन
शुभ्मन गिल ने भारत के लिए 47 वनडे मैच खेलते हुए 47 पारियों में 2328 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 6 शतक और 13 अर्धशतक है. इतना ही नहीं वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इस खिलाड़ी ने अपने नाम दर्ज किया है. यह कारनामा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. ऐसे में उनके वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें ही टीम में मौका देगी.
आपको बता दे कि 6 फरवरी से नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती क्रिकेट स्टेडियम में और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
ALSO READ: 3 वनडे और 3 टी20 के लिए बांग्लादेश रवाना होगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, दोनों फ़ॉर्मेट में इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका!