IND vs AUS: हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली गई, उसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से टीम इंडिया को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा. इस बीच देखा जाए तो भारत को नवंबर के लगभग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.
माना जा रहा है कि दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टी-20 सीरीज होगी, उसमें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की नजर आ रही है, लेकिन इसके लिए भारत के स्क्वाड में काफी ज्यादा बदलाव होंगे. माना जा रहा है कि बीसीसीआई अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के कंधों पर कप्तानी आ सकती है, क्योंकि हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आए क्योंकि उन्होंने कह दिया है कि वह बस कुछ महीने तक ही कप्तान के रूप में सक्रिय रहेंगे और माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है तो ऐसा लग रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें एक कप्तान के रूप में तैयार करना चाहती है.
इसके अलावा देखा जाए तो वनडे सीरीज में मैनेजमेंट कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी करवा सकती है, जो काफी समय से टीम से बाहर है. इसमें करुण नायर और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है. विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने अपने बल्ले से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. वही अपनी स्विंग और बड़ी गेंदबाजी के चलते भुवनेश्वर कुमार टीम में मौका पा सकते हैं.
इसके अलावा देखा जाए तो केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का भी नाम इस सीरीज (IND vs AUS) में जुड़ सकता है और ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है. मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एक अच्छी टीम उतारने की कोशिश करेगी ताकि दोबारा से भारत को हार का मुँह ना देखना पड़े.
ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
ALSO READ:IND vs AUS: ऋषभ पन्त कप्तान, बुमराह उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी के नाम